Khan Sir News : BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया है , इससे पहले खान सर ने कहा था की वह इस आन्दोलन के अंत तक डेट रहेंगे चाहते उन्हें लाठी ही क्यों न खानी पड़े |
BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव करने के छात्रों ने इसका विरोध किया और उन सभी छात्रों के साथ चर्चित Khan Sir सर भी साथ दे रहे है जिससे किउन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है , जिसके बाद पटना के BPSC दफ्तर के बहार सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने उग्र प्रदर्सन कर रहे है और खान सर ने भी छात्रों के मांग को समर्थन कर रहे थे और Normalization को गलत बताते हुए इसे लागु नहीं करने की मांग की थी |
Khan Sir News: Bihar BPSC Normalization Notice
बिहार 70 वि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में किये गए बदलाव को लागु नहीं करने की मांग कर रहे छात्रों का साथ दे रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है , आपको बता दे की 13 दिसंबर को होने वाली Bihar BPSC 70th प्रारंभिक परीक्षा में किये गए बदलाव को लाकर छात्रों ने पटना के BPSc दफ्तर के बहार सैकड़ो छात्रों ने प्रदर्शन करे थे जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने उन सभी पर लाठी चार्ज किया गया था |
इसी प्रदर्शन के दौरान अभियार्थियो को गर्दनीबाग धरना स्थल प् भेज दिया गया है जहाँ उन्हें मिलाने खान सर पहुचे और उन्होंने अभियार्थियो के समर्थन किये |
Khan Sir News:छात्रों के विरोध के बाद खान सर को पुलिस ने छोड़ा
देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया जिसके बाद ठाणे के गेट के बहार बड़ी संख्या में छात्र इकठे हो गए और उन्होंने खान सर को छोड़ने की मांग की और नारेबाजी करने लगे , शुत्रो के अनुसार बताया जा रहा है की पुलिस ने छात्रों के जुटाने के बाद खान सर को छोड़ दिया गया है |
Normalization क्या होता है? : Khan Sir News
Normalization एक प्रक्रिया है , जिसके अनुसार किसी परीक्षा में मिले अंको को सामने किया जाता है , यह तब अपनाई जाती है, जब एक से ज़्यादा पालियों में परीक्षा आयोजित की जाती है. नॉर्मलाइज़ेशन की मदद से, परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकला जाता है |
BPSC Normalization Notice Link
Notice | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |