Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Jamin Survey New Guidelines:जमीन सर्वे को लेकर नया नियमावली अब इतने दिनों में होगा सर्वे जाने पूरी जानकरी

Bihar Jamin Survey New Guidelines

Bihar Jamin Survey New Guidelines : बिहार राजस्व भूमि सुधर विभगा के तरफ से बिहार में लगभग 45000 गावं में भूमि सुर्वे का कार्य अगस्त 2024 से शुरू किया गया है जिसमें की सुर्वे को पूरा करने के लिए बहुत से नियम लगाये थे लेकिन सरकार के तरफ से आई नई सूचना के अनुसार Bihar Jamin Survey में कुछ बदलाव किये गए है और पुराने नियम में भी बहुत कुछ बदलाव किये गए है , जिसकी जानकरी आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया है जो की इस तरह से है |

Bihar Jamin Survey New Guidelines की बात करे तो बिहार सरकार के तरफ से बिहार के सभी जिलो में चल रहे भूमि सुर्वे की जानकरी और इसके नियमो के बारे में सभी लोगो को पता होना चाहिए ताकि उन्हें अपने जमीन का सुर्वे करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो , और आप सभी लोग निचे दिए गए लिंक की सहायता से आप आसानी से सरकार के तरफ से बदले गए सभी नियमो की जानकरी ले सकते है |

Read Alos :-

Bihar Jamin Survey New Guidelines : Summary

Atcile NameBihar Jamin Survey New Guidelines
Article TypeSarkari Kaam
Department Nameराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
New Updateसर्वे नियमावली में बदलाव
Bihar Bhumi Survey ModeOffline
Bihar Bhumi Survey Application Status CheckOnline
Official Websitehttps://dlrs.bihar.gov.in/
Bihar Jamin Survey New Guidelines
Bihar Jamin Survey New Guidelines

Bihar Jamin Survey New Guidelines : New Update

बिहार सरकार के तरफ से बिहार भूमि सुर्वे को लेकर कुछ अहम् बदलाव किये गए है और पुराने नियम में भी बदलाव किये गए जैसे की आपको कौन कौन से दस्तावेज देना होगा और आपको किन किन नियम का पालन करना होगा इन सभी की जानकरी आपको निचे इस लेख में दिया गया है जिसे आप ध्यान से जरुर पड़े |

Bihar Jamin Survey New Guidelines :पुराने नियम में किया गया बदलाव

बिहार सरकार के तरफ से बिहार भूमि सुर्वे के पुराने नियम में बदले किये है जो की इस तरह से है जिससे की बिहार के सभी भूमि धारको को बड़ी रहत मिली है वे कौन से कौन से नियम को बदलाव किये है उन सभी सूचि आपको निचे दी गयी है जो की इस तरह से है –

  • भूमि धारको को अपना घोषणा पात्र जमा करने की तिथि बदकार 180 दिन यानी की 6 महीने कर दिया गया है |
  • राजस्व ग्राम मानचित्र सत्यापन की अवधि को बदकार 90 दिन कर दिया गया है |
  • भूमि धारको अपने जमीं का दावा पत्र प्रस्तुतु करने की तिथि को 60 दिन कर दिया गया है |

बिहार सरकार के तरफ से बिहार भूमि सुर्वे में इन सभी नए नियम को बदलाव किया गए है |

Bihar Jamin Survey New Guidelines :वंशावली में बहन-बेटी नाम देना क्यों है जरुरी

हम सभी लोग जानते है की आखिर ये वन्श्वाली क्या होता है यह एक आपके परिवार का सूचि होता जिसमें की परिवार के सभी सस्दयो का नाम होना अनिवार्य है यदि आप अपने जमीन सुर्वे करना चाहते है और आपका जमीं आपके दादा या पिता के नाम पर इस स्थिति में आपको अपने परिवार का वंशावली बनाना होगा जिसमें की अपने पुरे परिवार के सदस्य का नाम देना होगा , जैसे की निचे सूचि में बताया गया है –

  • यदि सम्पति आपके दादा के नाम पर है तो उसें आपके बुआ , पिता और चाचा अधिकार बराबर है |
  • यदि सम्तापति आपके पिता के नाम पर तो उसमें बेटा एवं बेटी दोनों का बराबर अधिकार होता है।
  • वंशावली में उनका नाम होने से भविष्य में उनके अधिकार का दावा आसान हो जाता है।
  • यह प्रक्रिया महिला सशक्तिकरण और संपत्ति के समान वितरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यदि आप अपना वंशावली बनांते है तो आपको उसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना चाहिए , जिससे की आपके पूरा परिवार की पुस्ती की जा सके

Bihar Jamin Survey New Guidelines : बिहार जमीन सुर्वे कैसे कराये ?

Bihar Jamin Survey Online करना अनिवार्य है जिससे की आपके जमीन की पर्दास्ता बनी रहेगी , जिसके लिए बिहार सरकार के तरफ से सरकारी कानूनगो और अमिन बंदोबस्ती पदाधिकारि की विशेष तौर पर नियुक्ति की गयी है जो की आपके हर गाव और पंचायत में कैंप लगाकर इसके सुर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसमें की आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुररत होगी जो की निचे बिस्तार से बताया गया है –

Bihar Land Surve Documents 2024 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप अपने जमीं का सुर्वे करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इन सभी दस्तावेज की जरुरत होगी जो की निचे इस तरह से बताया गया है जो की इस तरह से टेबल में है –

क्रम संख्यामहत्वपूर्ण दस्तावेज
01प्रपत्र-2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
02प्रपत्र-3(1) वंशावली
01मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि
02जमाबंदी संख्या की विवरणी
03मालगुजारी रसीद संख्या/वर्ष
04खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)
05दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेजों का विवरण
06सक्षम न्यायालय का आदेश (यदि हो)
07मृतक का वारिश होने के संबंध में प्रमाण पत्र
08आवेदनकर्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति
09आवेदनकर्ता के वोटर कार्ड की छायाप्रति

Bihar Jamin Survey Online: बिहार ज़मीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन

बिहार सरकार ने ज़मीन सर्वे को लेकर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के माध्यम से, भूमि के स्वामित्व, रजिस्ट्री और अन्य संबंधित जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से सत्यापित किया जा सकता है। यह प्रक्रिया भूमि संबंधित विवादों के समाधान और भूमि रिकॉर्ड को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहार भूमि सुर्वे ऑनलाइन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक आपको निचे दिया गया है |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें की आपको सभी जानकरी को दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आप इसमें आपके जमीं का खता नंबर , प्लाट नंबर और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करे |
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना |

आप इन सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आसानी से अपने जमीन का सुर्वे Bihar Jamin Survey New Guidelines के अनुसार कर सकते है , यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के जरुर शेयर करे |

Bihar Jamin Survey New Guidelines: बिहार भूमि सुर्वे के लाभ

यदि आप अपने जमीन का सुर्वे करा लेट है तो आपको बहुत से फायदे और लाभ जिनमे से कुछ मह्त्वोपूर्ण लाभ की जानकरी आपको न्सिहे दी गयी है जो की इस तरह से है –

  • इससे आपके जमीन की पर्दासिता बनी रहती है |
  • आपके जमीन का सरकार के डाटा बसे में अपडेट किया जायेगा |
  • आपके जमीन को विवादों पर बचाया जा सकता है |

Bihar Jamin Survey New Guidelines: Important Link

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Home PageClick Here
Check Application StatusClick Here
Official NoticeClick Here
Apply OnlineClick Here
Form DownloadClick Here
All Digital DocumentsClick Here
वंशावली फॉर्मClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsappClick Here
Join TelegramClick Here
Home PageClick Here

Follow Us On

Lavkush Sah

लवकुश साह Thecyberhelp.com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 4 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Lavkush Sah बिहार के एक छोटे से जिला रोहतास के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक की पढ़ाई VKSU Ara से पूरी किये है , इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं